लखीमपुर खीरी। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे एक दरोगा जाति विशेष पर टिप्पणी करते हुए सुना जा रहा है। वायरल ऑडियो की जानकारी की गई तो पता चला की वायरल ऑडियो लखीमपुर खीरी के थाना पसगवां के तैनात दरोगा राघवेंद्र सिंह है।
वायरल रिकॉर्डिंग में दरोगा राघवेंद्र सिंह महिला से बोल रहा है की “में जाति का ठाकुर हूं और बहुत ही बदतमीज किस्म का हूं। दरोगा ने एक जाति विशेष पर टिप्पणी करते हुए यह भी कहा की वो पैर छूना भी जानता है और पैर पकड़कर पटकना भी जानता है।” जब यह रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो तो चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। उधर पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने कार्यवाही करते दरोगा राघवेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है व सीओ मोहम्मदी से दरोगा के रिपोर्ट मांगी है।
इस मामले में अखिलेश यादव X पर लिखा है की “ये है भाजपा की ‘नारी वंदना’ का सच। एक स्त्री को धमकी देनेवाले दरोगा जी को उप्र के माननीय जी अगर बर्ख़ास्त नहीं करेंगे तो ये माना जाएगा कि सब कुछ उनकी वजह से ही हो रहा है।”