लखीमपुर खीरी। थाना धौरहरा पुलिस द्वारा हत्या की घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
ज्ञात हो की बीते 6 नवंबर को मृतक रोहित पुत्र मुन्नालाल पासी निवासी ग्राम टेकीकुण्डा के गुम होने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही धौरहरा पुलिस द्वारा टीमें गठित कर रोहित की खोजबीन शुरू कर दी गयी थी। खोजबीन के दौराने 09 नंबर को मृतक रोहित का शव बच्चालाल वर्मा के गन्ने के खेत में बरामद हुआ जिसकी गला रेतकर हत्या की गयी थी। जिसके आधार पर मुकदमा में हत्या की धारा बढ़ाई गई थी।
धौरहरा कोतवाल सुरेश मिश्रा ने बताया की पकड़े गए अभियुक्त ने कबूला है की बीते 28 नवंबर को अभियुक्त रंजीत कुमार वर्मा पुत्र विदरेश वर्मा निवासी ग्राम होलागढ़ मजरा कफारा को गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ पर बताया गया कि उसका शिल्पी के साथ प्रेम सम्बन्ध था। 06 नवंबर को वह शिल्पी के साथ गन्ने के खेत मे आपत्तिजनक स्थिति में थे, तभी रोहित वहां पर आ गया, उसने उन्हे आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और कहने लगा कि में तुम दोनों के घर पर जाकर बताऊंगा। जिससे दोनों ने बेज्जती के डर से उसे बहला फुसलाकर खेत में अन्दर ले गये और वही इसको दबोच कर खुर्पी से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और लाश को खेत मे ही छोड दिया। अगले दिन दिनांक 07 नवंबर को रात्रि मे शव को रंजीत ने उक्त खेत से हटाकर दूसरे गन्ने के खेत मे अन्दर डालकर छिपा दिया। अभियुक्त रंजीत की निशादेही पर आलाकत्ल खुर्पा की बरामदगी भी की गयी है।
मासूम बच्चे को खुर्पा से गला रेतकर उतारा मौत के घाट उसके बाद शव को खेत में छिपाया, पूरा मामला जान पुलिस भी हैरान।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: