---Advertisement---

क्लास वन के अधिकारी की शादी में अचानक पहुंच गई उनकी मुंबई की प्रेमिका ने जमकर मचाया तांडव, बताई चौकाने वाली बात।

---Advertisement---

लखनऊ। यूपी के लखनऊ में एक IES अफसर की शादी थी। एक दिन पहले बढ़िया तिलक हुआ। दोस्तों ने खूब डांस किया और तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट कर दी। यहीं से मामला गड़बड़ा गया और IES अफसर की प्रेमिका है, जो मुंबई में रहती है, उसने ये तस्वीर देख ली। IES अफसर ने प्रेमिका से बताया नहीं था कि उसकी शादी हो रही है। तस्वीर देखते ही प्रेमिका फ़ौरन लखनऊ पहुंची, खूब गदर कटा, बारात उठ न सकी। पुलिस के सामने पंचायत हुई और शादी टूट गई।

मसाज पार्लर के नाम पर चल रहा था देहव्यापार का बड़ा खेल, पुलिस ने इस तरह किया पर्दाफाश।

मामला लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके का बताया जा रहा है। जहां के रहने वाले रेलवे में तैनात आईईएस अधिकारी की शादी थी। शनिवार को तिलक के बाद रविवार को एक गेस्ट हाउस में बारात जानी थी। उसी बीच दूल्हे के घर पर मुंबई से उसकी प्रेमिका पहुंच गई और हंगामा शुरू कर दिया। जब बात नही बनी तो पुलिस को बुलाना पड़ा उसके बाद कोतवाली में देर रात तक पंचायत चली। उधर वधु पक्ष के लोग बारात का इंतजार कर रहे थे जब काफी देर बाद बारात नही पहुंची तब उन्होंने पूरा मामला पता किया तो उनके होश उड़ गए। हालाकि काफी देर बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला।

आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ आतंक का पर्याय बना तेंदुआ, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV