---Advertisement---

VIVO के इस फोन ने लांच होते ही मार्केट में मचाई तबाही, बेहद कम कीमत में धांसू कैमरा व लाजवाब फिचर्स।

---Advertisement---

VIVO BEST MOBILE: चीन की टेक कंपनी वीवो जल्द अपना एक नया मिडरेंज स्मार्टफोन VIVO Y300 भारत में लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने एक्स पर इसका खुलासा किया। वहीं लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार VIVO Y300 फोन 21 नवंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है। इसमें एक आयताकार डुअल कैमरा सेटअप है।

शिक्षक बनी डीएम ने बच्चों से हल करवाएं सवाल, अनुपस्थित मिले शिक्षक व शिक्षामित्र पर कर दी ये कार्यवाही।

इसमें कैमरा लेंस के ठीक नीचे एक रिंग लाइट भी लगाई गई है। जिसे एआई ऑरा लाइट कहा गया है। इसके कारण कम रोशनी में भी फोटो अच्छी आएगी। फोन तीन रंगों में पेश होगा, डार्क पर्पल, सी ग्रीन और ग्रे और कीमत 25,000 रुपये से कम होगी। वाई 300 फोन 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा जो 1080 x 2400 पिक्सेल पर फुल एचडी रिजॉल्यूशन और 120 हर्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। इसके बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप 50 मेगापिक्सेल का मुख्य सेंसर और 8 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी लेंस होने की संभावना है। इस मिड-रेंज स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट होगा, जो 8 जीबी रैम के साथ जुड़ा होगा।

आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ आतंक का पर्याय बना तेंदुआ, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV