---Advertisement---

बाग में कटान की भनक लगते ही पत्रकार बताकर पहुंचे शख्स को पहनाई गई जूते की माला, वीडियो वायरल।।

---Advertisement---

हरदोई। एक बाग में कटान की भनक लगते ही कुछ लोग मौके पर पहुंच गए खुद को पत्रकार बताते हुए कटान किए जा रहे पेड़ों का परमिट मांगा जिससे वहां पर मौजूद लोग आग बबूला हो गए और गाली गलौज करने लगे।

ज्ञात हो की टड़ियावां थाना के शिकरोहरी गांव के बाहर एक बाग में पेड़ों का कटान किया जा रहा था। कटान की सूचना पर कुछ लोग जो अपने आप को पत्रकार बोल रहे थे। उन्होंने परमिट मांगा जिससे वहां पर मौजूद ठेकेदार व अन्य लोग आग बबूला हो गए और गाली गलौज करने लगे। यहां तक पेड़ों का परमिट मांगने वाले शख्स को चप्पलों की माला पहनाकर दुर्व्यवहार किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में सीओ हरियावां संतोष कुमार सिंह ने बताया की वायरल वीडियो की पड़ताल की जा रही है की आखिर वीडियो कब और कहां का है। दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ आतंक का पर्याय बना तेंदुआ, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV