---Advertisement---

नागिन के डसने से तीन लोगों की मौत, बीन बजाकर नागिन की तलाश में जुटा वनविभाग।

---Advertisement---

हापुड़। जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सदरपुर में इन दिनों एक सांप आतंक का पर्याय बना हुआ है। गांव वालों में इस सांप का खौफ इसलिए है क्योंकि उसने गांव के ही पांच लोगों को डस लिया। जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोगों का उपचार अस्पताल में जारी है।

बताते चले की सदरपुर गांव की रहने वाली पूनम अपने बच्चों के साथ सो रही थी तभी एक जहरीले सांप ने पूनम व उसके दो बच्चे साक्षी और तनिष्क को डस लिया जिससे उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। गांव के ही दो लोगों को सांप ने और डसा है जिनका इलाज जारी है।
ग्रामीणों का कहना है की नागिन बदला ले रहे है जो दिन भर बिल में रहती है और रात के अंधेरे में बाहर आकर लोगों को डस लेती है। ग्रामीणों में खौफ ऐसा बस गया है की वो सूरज ढलते ही अपने घरों में कैद हो जाते है। ग्रामीणों की सूचना पर वनविभाग सपेरे को लेकर गांव पहुंची और बीन बजाकर उसे तलाश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वनविभाग ने एक सांप को पकड़ा भी है मगर गांव वालों का खौफ खत्म नहीं हुआ है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV