---Advertisement---

गन्ने के खेत में मिले आंगनबाड़ी में वितरित किए जाने वाले सोयाबीन तेल के खाली पैकेट।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

Updated on:

---Advertisement---

निघासन खीरी। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दौलतापुर में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों में वितरित किए जाने वाले पुष्टाहार के दर्जनों पैकेट गन्ने के खेत में मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। ये पैकेट कहां से आए और किस आंगनबाड़ी ने ऐसा किया है जिसकी जांच की जा रही है। गुरुवार को दौलतापुर ग्राम प्रधान दीपक जायसवाल के गन्ने के खेत में आंगनबाड़ी में वितरित किए जाने वाले सोयाबीन तेल की दर्जनों झिल्ली मिलने से हड़कंप मच गया। प्रधान के भाई चीपू जायसवाल ने घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उधर ग्रामीणों का आरोप है कि दौलतापुर पंचायत में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन तिवारी, विद्यावती व जानकीदेवी बच्चों में वितरित किए जाने वाले पुष्टाहार को वितरित न करके उसे बेच देती है। जिसकी शिकायत भी कई बार संबंधित अधिकारियों से की गई मगर उन पर कोई भी कार्यवाही न होने के चलते हौसले बुलंद है।
इस मामले में सीडीपीओ पूजा त्रिपाठी ने बताया है कि हम मौके पर गए थे सोयाबीन तेल के खाली पैकेट गन्ने के खेत में मिले है। सारे पैकेटों को सील कर डीपीओ ऑफिस भेज दिया गया है। पैकेट पर छपे बारकोड और बैच से यह जानकारी प्राप्त हो जाएगी कि ये पैकेट कहां के और किस ब्लॉक के है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर शख्त कार्यवाही की जाएगी।

निघासन खीरी बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग लखीमपुर खीरी सीडीपीओ निघासन
दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV