डॉली चायवाला अपने एक इवेंट का लेते है इतना चार्ज साथ में इस चीज की भी करते है डिमांड।

---Advertisement---

डॉली चायवाला। हमने ये तो सुना ही है की भगवान जब भी देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। आज कल का दौर सोशल मीडिया का दौर है इस दौर में पता नही कब कौन वायरल होकर पापुलर हो जाए इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। भारत में ऐसे कई लोग जिन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेकर खुद को उस ऊंचाई तक पहुंचाया है जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नही होगा। फिर चाहे वो रानू मंडल हो या हो भुवन बादआकर। सोशल मीडिया पर ही वायरल होकर शिवानी कुमारी ने बिग बॉस तक सफर तय किया।
मगर आज हम बात करेंगे एक ऐसे शख्स की जिसने अलग अंदाज में चाय बेचकर इंटरनेट पर छा गया। इसके फैमस होने पर चार चांद तो तब लग गए जब उसके पास बिलगेट्स जैसी हस्ती खुद चाय पीने आए। जी हां हम बात कर रहे है सोशल मीडिया स्टार डॉली चायवाला की जिसने कम समय में उस आयाम को हासिल किया है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। आम इंसान की तरह डॉली चायवाला भी अपनी जिंदगी को चलाने के लिए चाय का स्टॉल लगाता था मगर चाय बनाने व चाय देने का स्टाइल थोड़ा लोगों से हटकर था। जिसके वीडियो इंटरनेट पर पड़ते गए एक दिन डॉली चायवाला के पास बिलगेट्स स्वयं चाय पीने आ गए जिसका वीडियो उन्होंने इंटरनेट पर स्वयं वायरल कर दिया फिर क्या उसी दिन से डॉली चायवाला की निकल पड़ी। अब ये शख्स इतना फैमस हो चुका है की अपने एक इवेंट के एक दिन का 5 लाख रुपए चार्ज लेता है साथ में रुकने के लिए पांच सितारा होटल बुक करवाता है। लगभग 10 रुपए की एक चाय बेचने वाला शख्स अब महीने में लाखों कमाता है। डॉली चायवाला को दुबई के जमजम इलेक्ट्रानिक के बड़ा भाई छोटा भाई ने भी दुबई बुलाकर काफी सारे वीडियो साथ में बनाए और अपने चैनल पर अपलोड किए थे। डॉली चायवाला की पापुलरटी आए दिन बढ़ती जा रही है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment