एक बार फिर से सोना व चांदी के दामों में आया भारी उछाल, आज का भाव सुन लोग हैरान।

---Advertisement---

सोना चांदी भाव। आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की बढ़ती मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 74,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जबकि चांदी का भाव 1,200 रुपये के उछाल के साथ 85,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। कारोबारियों ने कहा कि आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की बढ़ती मांग के साथ-साथ विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में उछाल के कारण सोना मजबूत हुआ। शुक्रवार को सोने में बढ़त जारी रही, क्योंकि अमेरिकी श्रम बाजार के आंकड़े कमजोर रहने के बाद अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट आई।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment