विराट कोहली व रोहित ने लिया संयास: शनिवार को खेले गए भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच T20 World Cup 2024 का खिताब भारत ने 7 रनों से जीत लिया है। इस मैच में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 59 गेंदें खेलकर 76 रन बनाए वहीं कप्तान रोहित ने 5 गेंद खेलते हुए 9 रन बनाए। भारतीय टीम की यह ओपनिंग जोड़ी सामने वाली टीम के पसीने छुड़ाने के लिए काफी थी। T20 World Cup जीतने के बाद इन दोनो खिलाड़ियों ने संयास लेते हुए कहा की यह उनका भारत के लिए आखरी T20 मैच है। उन्होंने कहा की इस फार्मेट को अलविदा कहने के लिए इससे अच्छा अवसर नही मिलेगा। उन्होंने कहा की वो भारत के लिए ये कप जीतना चाहते थे। दोनो खिलाड़ियों ने इस पल को अपने लिए सबसे अच्छा पल बताया। दोनो खिलाड़ियों ने कहा की उनका मकसद टीम के लिए मैच जीतना और ट्रॉफी अपने नाम करने का रहा है। वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा के संयास के बाद उनके प्रेमियों में निराशा है। टीम इंडिया में इन दोनो खिलाड़ियों की जगह इतनी जल्दी कोई ले पाए ये आसान नहीं है। सभी दर्शकों व खेल प्रेमियों ने दोनो खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा की आप जैसा कोई नहीं। T20 वर्ल्डकप के इस मैच में विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। ट्रॉफी लेने के बाद विराट कोहली ने संयास की घोषणा की और वहीं कुछ ही देर बाद रोहित शर्मा ने भी संयास की घोषणा कर दी।
T20 वर्ल्डकप जितने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने T20 क्रिकेट से लिया संयास, कही ये बात!
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: