T 20 फाइनल 2024: शनिवार को बारबाडोस में टी 20 का फाइनल मुकाबला भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। जिसमे भारतीय टीम ने 7 रनों से मैच जीतकर टी 20 वर्ल्डकप अपने नाम किया है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। यह निर्णय कप्तान रोहित के लिए सही साबित हुआ।
ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और विराट कोहली में रोहित कुछ खास नहीं कर पाए और पांच गेंदों का सामना करते नौ रन बनाते केशव महाराज की गेंद पर कीपर हेनरी क्लासेन को कैच दे बैठे। जिसके बाद बेटिंग करने आए ऋषभ पंत ने दो गेंदें खेल कर जीरो राम बनाए और सूर्य कुमार यादव ने चार गेंद खेलते हुए तीन रन बनाकर आउट हो गए। मगर उसके बाद बेटिंग करने उतरे अक्षर पटेल व विराट कोहली ने पारी को संभाला। जिसके विराट कोहली ने (76) 59 व अक्षर पटेल ने (47) 31 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद शिवम दुबे ने (27) 16, हार्दिक पंड्या (5) 2 व जडेजा ने (2) 2 रन बनाए। जिसके चलते भारत ने सात विकेट खोकर 176 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बना पाई। जिसमे सबसे ज्यादा रन हेनरी क्लासेन (52) 27, क्यू डी कॉक (39) 31, टी स्टूबस (31) 21, डेविड मिलर (21) 17, एडेन मरकरम (4) 5, मार्को जॉनसन (2) 4, केशव महाराज (2) 7 रन बनाए।
बुमराह, अर्शदीप, हार्दिक पंड्या की गजब गेंदबाजी।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी 20 मुकाबले में बुमराह, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या की गजब गेंदबाजी ने भारतीय खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। बुमराह ने अपने चार ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटके, अर्शदीप ने 20 रन देकर 2 विकेट चटके और हार्दिक पंड्या ने तीन ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट चटके वहीं अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 49 रन देकर 1 विकेट लिया।
सूर्य कुमार यादव की कैच ने पलटा मैच का रुख।
हार्दिक पंड्या के लास्ट ओवर में पहली ही गेंद पर डेविड मिलर ने करारा प्रहार किया। गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर जा रही थी तभी उस गेंद को चीते की तरह लपक कर उसे ऊपर फेंका फिर बाउंड्री के अंदर जाकर बाहर आए और फिर से गेंद को कैच किया। हालाकि इस कैच को देखने के लिए अंपायर ने थर्ड अंपायर का सहारा लिया मगर कैच किल्यर थी। सूर्य कुमार यादव की इस कैच ने वही ने मैच का रुख पलट दिया।