लखीमपुर खीरी: हमने सुना होगा की जुगाड पर दुनिया टिकी है और कई ऐसे जुगाड़ू कारनामे हमने देखा भी होगा की किसी ने जुगाड से कूलर बनाया तो किसी ने जुगाड से गाड़ी बना दी। मगर आज हम एक ऐसे जुगाड के बारे में बताने जा रहे है जिसे सुन आप भी हैरत में रह जायेंगे। ये जुगाड किसी और का नही बल्कि बिजली विभाग के अधिकारियों का है।
जी हां लखीमपुर खीरी जिले में बिजली विभाग के काबिल अफसरों का गजब दिमाग तो देखिए , पोल नहीं है तो क्या हुआ पेड़ को ही पोल बनाकर पेंड़ पर हाईटेंशन तार लटका दिया, और गांव में बिजली पहुंचा दी।
शुक्रवार को मितौली थाना क्षेत्र के बहोरी पुरवा गांव के रहने वाले 60 वर्षीय राम पाल भार्गव अपने मवेशियों के लिए घास काटने जा रहे थे,वह जमीन पर पड़े हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। सवाल यह उठता है की जब विभाग जनता की सहूलियत के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च करता है तो बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी निर्दोषों की जिंदगी से क्यों खेलते है। क्या बिजली विभाग के पास एक पोल नही है जो तार के लिए एक पेड़ का सहारा लिया। आखिर इस गरीब की मौत का जिम्मेदार कौन है?