टीवीएस रेडर आईगो: टीवीएस मोटर कंपनी ने भारतीय दोपहिया की दुनिया में ‘रेडर आईगो’ को हाल ही में पेश किया है। इस मॉडल को रेडर की 10 लाख यूनिट बिक्री के बाद लॉन्च किया गया है। रेडर के लाइनअप में 6 वेरिएंट उपलब्ध हैं। इसमें आईगो वेरिएंट की अपनी खासियत है। आइए जानते हैं रेडर लाइनअप के इस नए मॉडल में क्या है खास।
कैसा है इंजन
इसमें 124.8 सीसी ऑयल-कूल्ड, ट्रिपल- वॉल्व, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 7,500 आरपीएम पर लगभग 11.2 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.7 एनएम का टॉर्क बनाने में सक्षम है। इस मॉडल में इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
क्या है बूस्ट मोड
रेडर आईगो वेरिएंट में नया फीचर – बूस्ट मोड मिलता है, जो आईगो असिस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह इस बाइक के इंजन को 0.55 एनएम के अतिरिक्त टॉर्क देकर बेहतर यह एक्सीलरेशन प्राप्त करने में मदद करता है। रेडर आईगो का फीचर अपने सेगमेंट में पहला है। कंपनी का दावा है कि बूस्ट मोड के इस्तेमाल से बाइक की इकोनॉमी यानी ईंधन खपत और उससे होने वाले खर्च में बचाव में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि होती है।
और क्या है खास
रेडर आईगो में स्मार्टकनेक्ट की तकनीक भी मिलती है। इसे टीवीएस कनेक्ट ऐप के माध्यम से इस्तेमाल किया जा सकता है। बाइक पर एक रिवर्स एलसीडी क्लस्टर है, जो नेविगेशन, राइडिंग के दौरान कॉल लेने और नोटिफिकेशन मैनेजमेंट का सपोर्ट करता है। अतिरिक्त फीचर्स के लिए मोबाइल ऐप पर वॉइस असिस्ट भी उपलब्ध है। टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और 5-स्टेप एडजस्टमेंट के साथ गैस चार्ज्ड रियर मोनो शॉक सस्पेंशन मिलता है। फ्रंट बैंक डिस्क में 240 एमएम का साइज मिलता है, पीछे ड्रम ब्रेक है। बाइक का कर्ब वजन 123 किलो है। वहीं 180 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस है।
क्या है रंगों के विकल्प
इस वेरिएंट को केवल एक कलर विकल्प नार्डो ग्रे में पेश किया गया है। इसके अलावा आईगो में कोई डिजाइन का बदलाव नहीं किया गया है। कम्यूटर स्टाइल सीट के साथ स्प्लिट सीट भी दी गई है। हेड और टेल लैंप एलईडी हैं।
कीमत
भारत में रेडर आईगो 98,389 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर पेश की गई है।