---Advertisement---

मार्केट में आया पानी से चलने वाला स्कूटर, 1 ली० पानी में चलेगा 155 किलोमीटर, देखें पूरा वीडियो।

---Advertisement---

Joy Hydrogen Scooter: इन दिनों इंसान अपनी सहूलियत के हिसाब से चीजों को इस्तेमाल करता है। फिर चाहे वो बाइक ही क्यों न हो क्योंकि जैसे ही पेट्रोल के दाम बढ़े वैसे ही कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रानिक बाइक व स्कूटर लांच कर दिए और सभी अपनी सहूलियत के हिसाब बंपर इलेक्ट्रानिक बाइक व स्कूटर खरीदे भी और खरीद रहे है।

इन दिनों मार्केट में पानी से चलने वाला स्कूटर बड़ा वायरल है। कंपनी का कहना है की यह स्कूटर एक लीटर पानी में 155 किलोमीटर चलेगा। यह स्कूटर डिस्टिल्ड वाटर पर चलता है। स्कूटर की टेक्नोलॉजी पानी के मॉलिक्यूल्स को तोड़कर उसमें से हाइड्रोजन के मॉलिक्यूल्स को अलग करती है। जब हाइड्रोजन अलग हो जाता है, तो ये स्कूटर हाइड्रोजन को फ्यूल के तौर पर इस्तेमाल करता है, तब जाकर स्कूटर चलता है। बात करें इसकी स्पीड की तो इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी स्पीड कम है, इसलिए इसे चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV