Maruti suzuki dream series: मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने आल्टो के 10, एस-प्रेसो और सेलेरिओ के लिए ‘ड्रीम सीरीज लिमिटेड संस्करण’ पेश किया है। इसके साथ ही कंपनी ने आल्टो के 10, एस-प्रेसो, सेलेरिओ, वैगन- आर, स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, फॉन्क्स और इग्निस मॉडलों में एजीएस वेरिएंट की कीमत में कटौती की घोषणा की। कंपनी ने अपने लोकप्रिय मॉडल क्रमशः आल्टो के 10 वीएक्सआई प्लस, एस प्रेसो वीएक्सआई प्लस और सेलेरिओ एलएक्सआई को आकर्षक कीमतों पर उतारा है।
Samsung galaxy ने लांच किया अब तक का सबसे गजब tablet, धांसू लुक और शानदार फीचर्स।।
वही गाड़ियों के कुछ मॉडलों में ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) वैरिएंट पर 5,000 रुपये की छूट का ऐलान भी किया है। बता दें की यह लिमिटेड वेरिएंट हैं और सिर्फ जून माह तक उपलब्ध होंगे। इस सभी गाड़ियों में आपको सेफ्टी, यूटिलिटी और ड्राइविंग एक्सपीरियंस में तगड़े अपडेट देखने को मिलेंगे हैं। अगर आप Alto K10, S-Presso और Celerio में से कोई भी कार खरीदने की योजना बना रहे थे तो अभी आपके लिए एक बेहतरनी मौका हैं क्युकी अभी आपको सिर्फ 5 लाख रूपए में ही बढ़िया फीचर्स और अपडेटेड स्पेसिफिकेशन मिल जायेगे।