---Advertisement---

गन्ना किसानों के लिए अलर्ट जारी, समस्या से निपटने के लिए फील्ड में उतरे वैज्ञानिक।

---Advertisement---

लखनऊ: यूपी के 45 गन्ना उत्पादक जिलों के किसानों के लिए अलर्ट जारी हुआ है। गर्मी बढ़ने के साथ ही गन्ने की फसल में चोटी बेधक का प्रकोप बढ़ रहा है। इसके लिए उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद ने किसानों को सावधान किया है और चोटी बेधक को रोकने के लिए जरूरी उपाय भी बताए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद के निदेशक वीके शुक्ल ने बताया कि वर्तमान में गन्ने की फसल में चोटी बेधक कीट की प्रथम पीढ़ी के उपरान्त द्वितीय पीढ़ी का प्रकोप देखा जा रहा है। इस कीट की मादा शलभ चांदी जैसे सफेद रंग की होती है तथा पीछे की ओर नारंगी रंग की रोये दार संरचना पायी जाती है। चोटी बेधक का असर पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी के लखीमपुर खीरी सहित यूपी के 45 गन्ना उत्पादक जिलों की गन्ने की फसल पर है। इसमें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी आदि शामिल हैं।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV