---Advertisement---

दूसरे के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर रुपए निकालने वाला जालसाज वृद्ध चढ़ा पुलिस के हत्थे।।

---Advertisement---

निघासन खीरी: थाना निघासन पुलिस द्वारा कूट रचित दस्तावेज व फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से पैसे निकालने वाले अभियुक्त महेन्द्र पाल पुत्र स्व0 ताराचन्द्र को गिरफ्तार किया गया।
रविवार को निघासन पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना व सीसीटीवी फुटेज मिलान इण्डियन बैंक कस्बा निघासन के आधार पर कोतवाली निघासन के धारा 419, 420, 467, 468 प्रकाश में आये अभियुक्त महेन्द्र पाल पुत्र स्व0 ताराचन्द्र निवासी ग्राम टुडिया का बांगर थाना फतेगढ़ टुडिया जनपद गुरुदासपुर राज्य पजांब को इण्डियन बैंक के पास कस्बा निघासन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त महेन्द्र पाल से बरामद सामान की चिटबन्दी की गई। अभियुक्त महेन्द्र पाल उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
बताते चलें की बीते 10 मई को वादी जसवंत सिंह पुत्र गुरूवचन सिंह निवासी बरूहीफार्म मजरा दुबहा की तहरीरी सूचना कि वादी के इण्डियन बैंक खाते से कूट रचित दस्तावेज व फर्जी हस्ताक्षर के आधार पर 17 हजार रूपये निकाल लेने के सम्बन्ध में अज्ञात मुकदमा पंजीकृत हुआ था।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV