---Advertisement---

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ही की थी गला दबाकर अपने पति की हत्या, पुलिस ने घटना का किया खुलासा।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी: थाना धौरहरा पुलिस द्वारा, हत्या की घटना का किया गया सफल अनावरण; पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर की थी अपने पति की हत्या।
ज्ञात हो की थाना धौरहरा पुलिस द्वारा बीते 30 अप्रैल की रात्रि में थाना धौरहरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रानीपुरवा मजरा हौकना मटेरा में घनश्याम पुत्र जैराम निषाद की हत्या के संबंध में मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए वांछित अभियुक्ता संगीता (मृतक की पत्नी) को ग्राम रानीपुरवा रामनगर लहबड़ी मोड़ से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्ता का चालान न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्ता द्वारा पूछताछ में अपना जुर्म इकबाल करते हुए बताया कि उसने व उसके प्रेमी अर्जुन द्वारा उसके पति (घनश्याम) की गला दबाकर हत्या की थी। पुलिस द्वारा अभियुक्त अर्जुन की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV