---Advertisement---

लूट की घटना का हुआ खुलासा, लूट के सामान सहित दो अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी: थाना खीरी पुलिस, कोतवाली सदर पुलिस व सर्विलांस खीरी की संयुक्त टीम द्वारा, लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 02 नफर शातिर लूटेरों को लूट के आभूषण, मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा-कारतूस व अवैध चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
गुरुवार को थाना खीरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ककराहा व पनगी के बीच हुई लूट की घटना का अनावरण करते हुए 02 नफर शातिर लूटेरे आशिफ उर्फ आशिक पुत्र मोबिन व जीशान पुत्र करम अली को दो जोड़ी झाला (पीली धातु) के बरामद कर पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त आशइफ उर्फ आशिक के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 12 बोर व 01कारतूस बरामद व अभियुक्त जीशान के कब्जे से 01 अवैध चाकू बरामद हुआ है। पकड़े गए दोनो अभियुक्तों को पुलिस ने कागजी कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV