लखीमपुर खीरी: थाना खीरी पुलिस, कोतवाली सदर पुलिस व सर्विलांस खीरी की संयुक्त टीम द्वारा, लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 02 नफर शातिर लूटेरों को लूट के आभूषण, मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा-कारतूस व अवैध चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
गुरुवार को थाना खीरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ककराहा व पनगी के बीच हुई लूट की घटना का अनावरण करते हुए 02 नफर शातिर लूटेरे आशिफ उर्फ आशिक पुत्र मोबिन व जीशान पुत्र करम अली को दो जोड़ी झाला (पीली धातु) के बरामद कर पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त आशइफ उर्फ आशिक के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 12 बोर व 01कारतूस बरामद व अभियुक्त जीशान के कब्जे से 01 अवैध चाकू बरामद हुआ है। पकड़े गए दोनो अभियुक्तों को पुलिस ने कागजी कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।
लूट की घटना का हुआ खुलासा, लूट के सामान सहित दो अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: