उन्नाव: यूपी के उन्नाव में महिला ने कानूनगो का गिरेबान पकड़कर घसीटा। दरअसल कानूनगो विनोद कुमार ने जमीन नापने के नाम पर पीड़ित महिला से 50 हजार रुपए लिए थे।
कोतवाली के अंदर सदर तहसील के कानूनगो का वीडियो हुआ वायरल, कोतवाली में मौजूद महिला सिपाहियों ने छुड़ाया।
यूपी के उन्नाव में महिला ने कानूनगो का गिरेबान पकड़कर घसीटा।
जमीन नापने के नाम पर पीड़ित महिला से कानूनगो विनोद कुमार ने लिए थे 50 हजार । pic.twitter.com/ntexgR8idW— Sharad Mishra:~ journalist (@SharadMishra95) April 28, 2024
महिला को गुस्सा तब आया जब पैसा लेने के बाद भी कानूनगो ने महिला की जमीन नहीं नापी और विपक्षी पार्टी से ले ली मोटी रकम।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वायरल वीडियो सदर तहसील के गंगाघट कोतवाली का बताया जा रहा है।