उन्नाव: विद्यालय में बच्चो को पढ़ाने के बजाए चल रहा है ब्यूटी पार्लर, हेड शिक्षिका संगीता सिंह का किचन में फेशियल कराते हुए वायरल हुआ वीडियो। शिक्षण के बजाए रसोई घर मे ‘फेशियल’ करा रही थी हेड शिक्षिका, सहायक शिक्षिका अमन खान ने बनाया शिक्षिका का वीडियो।
हेड मास्टर की करतूत का वीडियो बनाना पड़ा महंगा। सहायक शिक्षिका के वीडियो बनाने से नाराज़ हेड मास्टर संगीत सिंह ने की मारपीट, सहायक शिक्षिका को हेड मास्टर ने दांतो से हांथ में काटा। खून से लथपथ सहायक शिक्षिका ने हेड अध्यापिका के खिलाफ बीघापुर कोतवाली में तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
बीघापुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय दादामऊ का मामला।