उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र अन्तर्गत हरदोई उन्नाव मार्ग स्थित कटिघरा गांव के लम्बूई पुलिया के निकट गुरुवार देर रात बस व कार की सीधी भिड़ंत में दो की मौत और तीन घायल हो गए। घायलों को सीएचसी भेजा गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद दो घायलों की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी। मौत की सूचना मिलते ही पारिवारिक जनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की है। जानकारी के अनुसार बता दे की थाना फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के उन्नाव-हरदोई मार्ग पर कठिघरा गांव के सामने देर रात एक कार की सामने से आ रही बस से आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें चालक रोहित पुत्र ओम प्रकाश निवासी बुद्धेश्वर लखनऊ, महेश पुत्र प्रेम कुमार पूरन खेड़ा औरास और नरेश पुत्र मुरली निवासी सीमऊ औरास घायल हो गए। जिसमें अन्य दो बाबूलाल पुत्र मुरली लक्षी खेड़ा सफीपुर और अवधेश की मौके पर मौत हो गई।
स्कूली बस व कार की आमने सामने भिड़ंत, हादसे में दो की मौत, तीन घायल।।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: