नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को मुफ्त राशन बांटने पर फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कब तक ऐसे मुफ्त राशन बांटा जाएगा, सरकार रोजगार के अवसर क्यों नहीं पैदा कर रही? 81 करोड़ लोगों को मुफ्त या रियायती राशन दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि केवल टैक्सपेयर्स ही इससे बाहर है।
सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने एनजीओ की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। जिसने ईश्रम पोर्टल के तहत पात्र पाए गए प्रवासी श्रमिकों और मजदूरों को मुफ्त राशन कार्ड देने की मांग की थी। इसे लेकर केंद्र सरकार का कहना था कि वे सिर्फ 2013 केंद्र खाद्य सुरक्षा नियम के तहत राशनकार्ड प्रदान कर सकते है। ये पहली बार नहीं है जब कोर्ट ने फ्री बीज को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी हो। इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट फ्री बीज को लेकर केंद्र सरकार व इलेक्शन कमीशन को नोटिश भी भेज चुका है।
मुफ्त राशन वितरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को लगाई फटकार, क्या अब मिलेगा मुफ्त राशन?
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: