निघासन, लखीमपुर खीरी। निजी अस्पताल को शनिवार को लखीमपुर से आई सेहत महकमे की टीम ने सील कर दिया। डॉक्टर अस्पताल का रजिस्ट्रेशन और अन्य कागजात नहीं दिखा सका। निघासन-सिंगाही रोड पर चलने वाले निजी अस्पताल के डॉक्टर का एक आडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार को वायरल हुआ था। इस आडियो में पूर्व निघासन सीएचसी प्रभारी पद पर तैनात रहे एक वरिष्ठ डॉक्टर के लिए अपशब्दों तथा अभद्र भाषा का इस्तेमाल हो रहा था।
यह आडियो वायरल होने के बाद शनिवार को सीएमओ के आदेश पर सीएचसी प्रभारी डॉ. पीके रावत के साथ लखीमपुर से डिप्टी सीएमओ डॉ. अमितेश द्विवेदी और डॉ. अमित सिंह की टीम निघासन पहुंची। उन्होंने वहां मौजूद डॉक्टर और स्टाफ से अस्पताल का नवीनीकृत रजिस्ट्रेशन और अन्य कागज मांगे। इनको न दे पाने पर अस्पताल सील कर दिया गया। डॉ. पीके रावत ने बताया कि अस्पताल संचालक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाएगा, इसके बाद आगे कार्रवाई होगी।
वायरल रिकॉर्डिंग को लेकर आरोपित डॉक्टर ने कही ये बात।
सोशल मीडिया पर वायरल रिकॉर्डिंग को लेकर आरोपित डॉक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को भ्रमित करने के लिए अपनी अजब गजब स्टोरी बताते हुए कहा की वो उसके गांव का राजनीतिक मामला है जिसमें उसके गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने उसकी हुबहू आवाज निकालकर स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ डॉक्टर को अपशब्द कहे है।
वायरल रिकॉर्डिंग में डॉक्टर यह भी बोल रहा है की मरीज आने चाहिए चाहे कमीशन देकर आए चाहे जैसे आए।