शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां खेत की जुताई करते वक्त जमीन से एक के बाद एक युद्ध वाले हथियार निकलते गए। जिसे देखकर लोग हैरान है और सोचने पर मजबूर है। फिलहाल इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई थी जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने बारीकी से निरीक्षण किया और पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दे दी है।
ज्ञात हो की जनपद शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के गांव ढकीया तिवारी में खेत की जुताई करते वक्त हल में तलवार फस गई और बाहर निकल आई। जब वहां पर देखा गया तो एक के बाद एक हथियार निकलने लगे। जिसमे कई तलवारें व बंदूंके शामिल है। हालांकि काफी ज्यादा समय होने के चलते बंदूकों के हत्थे दीमक खा गई है तो वहीं तलवारों पर मोटी परत की जंग लगी हुई है। ग्रामीणों का कहना है की यहां काफी समय पहले एक बाग थी जिसे गांव के ही व्यक्ति ने खरीद लिया है। जिसकी जुताई का कार्य किया जा रहा था उसी दौरान ये वाक्या हो गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ इतिहासकारों का यह भी मानना है की बहुत पहले 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ गदर की बहुत सी घटनाएं इस क्षेत्र में हुईं। इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि इनका उस दौर से भी कोई ताल्लुक रहा हो। उस समय लड़ाई के हथियार तलवारें और बंदूकें थी। अध्ययन के बाद स्थिति स्पष्ट की जा सकेगी।