---Advertisement---

बब्बर शेर के दीदार हेतु विदेशी पर्यटकों को भा रहा इटावा सफारी पार्क, पर्यटकों में खासा उत्साह।

---Advertisement---

लखनऊ। इटावा सफारी पार्क में आने वाले पर्यटकों को एशियाई शेर के दीदार हो रहे है। एशियाई शेरो को देखने आने वाले पर्यटकों को भालू, लेपर्ड, काले हिरण, स्पॉटेड डियर भी आनंदित कर रहे है।
दरअसल, इटावा सफारी पार्क का मुख्य आकर्षण केंद्र यहां पाए जाने वाला एशियाई शेर ही है। यहां इन्हीं शेरों को देखने की बदौलत देश-दुनिया से पर्यटक इटावा सफारी पार्क पहुंचते है। इटावा सफारी पार्क की इन्हीं खासियतों के चलते देश-दुनिया का इकलौता एशियाई शेरों का आशियाना कहा जाने लगा है।
इटावा सफारी पार्क में भ्रमण करने हेतु आने वाले पर्यटकों एवं स्थानीय मौसम का बड़ा घनिष्ठ संबंध है। त्योहारों की छुट्टियों पर बड़ी संख्या में देशी एवं विदेशी पर्यटक सफारी पार्क भ्रमण हेतु आ रहे है। बीते शुक्रवार को स्लोवेनिया एवं सर्बिया के आठ सदस्यीय दल द्वारा सफारी का भ्रमण किया गया। विदेशी पर्यटकों के दल का नेतृत्व दिवाकर मिश्रा भारतीय टूरिस्ट गाइड कर रहे थे। शनिवार को लगभग 800 पर्यटकों द्वारा सफारी पार्क का भ्रमण किया गया। विदेशी पर्यटक बब्बर शेरों एवं अन्य वन्य जीवों को देखकर काफ़ी प्रसन्न हुए। इस मौके पर सफारी पार्क के उप निदेशक डा० विनय कुमार सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी रुपेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

लखीमपुर खीरी में पत्रकार के सवाल पर भड़के राजपाल यादव मोबाइल पर मारा झपट्टा, वीडियो हुआ वायरल।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV