शाहजहांपुर। थाना खुटार के गांव का मामला रामपुर कला में रहने वाले रामगोपाल अग्निहोत्री के घर में घुसकर महिलाओं बच्चों पर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट करने के मामले में घायल मधु और उसके बेटे के मेडिकल में मामूली चोट दिखाने पर पीड़ित परिवार सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरने पर बैठ गया।
इस धनतेरस को और भी खास बनाने आ गई हीरो की यह इलेक्ट्रानिक बाइक, मात्र 15 हजार दे जाओ बाइक ले जाओ।।
पीड़ित रामगोपाल का कहना है कि दबंग के हमले में उनकी बहू मधु के दोनों हाथ टूट गए और पांच वर्षीय पौत्र का भी एक हाथ टूट गया। लेकिन मेडिकल करने वाले खुटार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार ने आरोपियों से 1 लाख 10 रुपए लेकर मेडिकल में खेल का दिया और बहू के एक हाथ में मामूली चोट दिखा दी।
इस धनतेरस को और भी खास बनाने आ गई हीरो की यह इलेक्ट्रानिक बाइक, मात्र 15 हजार दे जाओ बाइक ले जाओ।।
जबकि उसके दोनों हाथ टूटे हुए हैं। इसी तरह अन्य घायलों के मेडिकल में भी साधारण चोट दिखाई गई। जबकि उनकी तरफ के सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिसके बाद सोमवार शाम को वह खुटार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और सीएचसी परिसर में धरने पर बैठकर डॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी की।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर संजीव कुमार अस्पताल परिसर में नहीं मिले उन्होंने बताया कि वो लखनऊ में ट्रेनिंग के लिए गए है।