रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
लखनऊ। इस बार दुधवा पार्क प्रशासन ने सैलानियों के लिए खुशखबरी भरी खबर की जानकारी दी है। जी हां दुधवा नेशनल पार्क जो हमेशा 15 नवंबर से खुलता था इस बार उसके कपाट 6 नंबर से ही खुल जायेंगे। दुधवा पार्क प्रशासन इस बार नए सत्र का शुभारंभ नई तारीख के साथ कर रहा है जिसको लेकर अभी से ही दुधवा के अधिकारी पार्क में चल रही व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है।
पिछले सत्र में दुधवा नेशनल पार्क के कपाट 25 जून को बंद कर दिए गए थे लेकिन इस बार सैलानियों को पार्क में ज्यादा दिनों तक घूमने का मौका मिले इसलिए दुधवा के कपाट 15 नवंबर के बजाय 6 नवंबर से ही खोले जा रहे है।
बीते कुछ समय पहले से पार्क प्रशासन को बाढ़ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा है जिसको देखते हुए दुधवा के अधिकारियों की चप्पे चप्पे पर नजर ही की उद्घाटन से पहले कोई कमी न रहने पाए। अधिकांश सैलानियों को दुधवा के जंगल में बाघ के दीदार हो हो जाते है जिसके चलते सैलानियों को भी पार्क खुलने का इंतजार रहता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुधवा के एफडी ललित कुमार का कहना है की इस बार पार्क प्रशासन सैलानियों को ज्यादा मौका देने जा रहा है जिससे 15 नवंबर के बजाय 6 नवंबर को ही सैलानियों के लिए दुधवा के द्वार खोले जायेंगे।
1 thought on “सैलानियों के लिए अच्छी खबर, इस दिन खुलेंगे दुधवा के कपाट! पार्क प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा।”