---Advertisement---

आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को राष्ट्रपति ने दिया यह अवार्ड, हर तरफ से मिल रही बधाई।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखनऊ। यूपी में जब महिला अधिकारियों की बात आती है तो सबसे पहला नाम आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल का आता है। ये जहां भी तैनात रहती है वहां से भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकती है यही वजह है की वो आए दिन सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया पर छाई रहती है। दुर्गा शक्ति नागपाल के कार्य करने का ढंग बिलकुल अलग है, इन्होंने कई ऐसे सराहनीय कार्य किए की उच्चाधिकारी भी इनकी सराहना करते नही थकते। पूर्व में दुर्गा शक्ति नागपाल जब बांदा की डीएम थी तो इन्होंने जल संचयन, जल प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर कार्य किए जिसको लेकर दुर्गा शक्ति नागपाल को 5 वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सम्मानित किया है।
जनपद बांदा में डीएम रही दुर्गा शक्ति नागपाल ने अपनी तैनाती के दौरान जल संचयन व जल प्रबंधन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए व तालाबों के माध्यम से जल संचयन को बढ़ावा दिया। दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा जलशक्ति के क्षेत्र में किए गए कार्य को जम कर सराहा गया। विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित 5 वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2023 में दुर्गा शक्ति नागपाल को नेशनल वाटर अवार्ड दिया गया है। पुरुष्कार मिलने पर जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी है।
ज्ञात हो कि तेजतर्रार एवम अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल मौजूदा समय में लखीमपुर खीरी जिले की डीएम है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV