---Advertisement---

घर में सो रही बच्ची को उठा ले गया भेड़िया सुबह नदी में उतराता मिला बच्ची का शव, वनविभाग ने कही ये बात।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद
लखीमपुर खीरी। इन दिनों जंगली जानवरों का खौफ ग्रामीणों को भयभीत किए है। लिहाजा आलम यह है की ग्रामीणों को अपनी रातें घर की रखवाली हेतु जागकर काटनी पड़ रही है। बताते चलें की पढुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में हिंसक जंगली जानवर द्वारा घर में सो रही एक मासूम बच्ची को उठा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।

ज्ञात हो कि शनिवार को गांव कुतैहा हैदर की तीन वर्षीय पुत्री रिजा बनो मां सरमीन जहां के साथ चारपाई पर सो रही थी, कमरे के दरवाजे खुला थे। रात करीब तीन बजे भेड़िया घर में घुस कर मां के साथ सो रही रिजा बानो को उठा कर भाग निकला। सुबह घाघरा नदी में लोगों ने रिजा का शव उतराता देखा।
गांव वालों का कहना है कि उन्होंने बच्ची को उठाकर भागते हुए भेड़िए को देखा था। उनका यह भी कहना है की गांव में एक नहीं, बल्कि दो भेड़िया घुसे थे वहीं वन विभाग भेड़िए की मौजूदगी की बात अभी स्वीकार नहीं कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुधवा के निदेशक ललित वर्मा का कहना है कि जिस क्षेत्र में घटना हुई है, वहां भेड़िए की मौजूदगी नहीं पाई गई है। इस वजह से यह नहीं कहा जा सकता कि हमलावर जानवर भेड़िया है। उनका अनुमान है कि जानवर तेंदुआ हो सकता है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV