लखनऊ। इस तस्वीर में जो बैठे है वो औरैया के डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी हैं, कल से इनकी तस्वीर खूब वायरल हो रहा है क्योंकि डीएम कार्यालय में एक मजदूर अपनी समस्या बताने आया था। तब डीएम साहब ने उससे पूछा कहां से आ रहे हो, तो उसने अपने गांव का पता बताया तब डीएम साहब नेपूछा कुछ खाए हो, तो उस व्यक्ति ने कहा कि नहीं साहब परांठे बांध कर लाए हैं तो साहब बोले खिलाओगे।
जिसके बाद व्यक्ति हैरान रह गया और बोला साहब हम गरीब लोग हैं, आप मेरा कहां खाओगे डीएम साहब बोले नहीं खिलाओगे तो तुम्हारा काम नहीं करूंगा, उसने झोला से परांठे निकाले जिसके बाद डीएम ने तुरंत उससे पराठा ले कर खाया।
डीएम साहब आपने दिल जीत लिया, आखिर इस तस्वीर की हर तरफ क्यों हो रही तारीफ! पढ़ें पूरी खबर।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: