लखनऊ: इन दिनों भीषण गर्मी के चलते आम आदमी गर्मी से बेहाल है। दिन में चिलचिलाती धूप के बीच काम करने के बाद आदमी जब घर पहुंचता है तो बिजली की भीषण कटौती से गर्मी में आराम हराम हो जाता है। बीते दिनों बिजली विभाग के नखरे ऐसे थे की मानो बिजली आती ही नहीं थी क्योंकि रोस्टिंग के नाम पर हर दस मिनट में बिजली गुल हो जाती थी। बात करें ग्रामीण क्षेत्रों की तो यहां पर बिजली मुश्किल से 5 घंटे ही मिल पाती थी। कई जगह ग्रामीणों ने पवार हाउस जाकर अधिकारियों से बात की तो कई जगह धरना भी दिया गया।
बिजली की समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है जिससे बिजली की समस्या निजात मिलेगी। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष आईएएस आशीष कुमार गोयल ने निर्देश जारी किया है की यूपी के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली मिलेगी तो वहीं तहसील स्तर पर 21:30 घंटे बिजली मिलेगी। बात करें जनपद स्तर की तो वहां 24 घंटे बिजली आपूर्ति मुहैया कराई जाएगी। यूपी सरकार के इस आदेश के बाद बिजली की समस्या से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है।
अंधाधुंध बिजली कटौती के बाद सरकार ने लिया यह फैसला, अब मिलेगी इतने घंटे बिजली।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on:
Sir light bahut Kam aati hai aaisa ho Jaye to bahut accha hoga