---Advertisement---

एसडीएम व बीडीओ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद का दिया भरोसा।

---Advertisement---

निघासन खीरी: लगातार बारिश और नदियों में छोड़े जा रहे पानी से बन रहे बाढ़ के हालात का एसडीएम और बीडीओ ने रविवार को जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित गांवों का नाव से दौरा कर परेशान परिवारों को सतर्क रहने और सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा। साथ ही प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया।
तहसील क्षेत्र के बरसोला कलां, तिकुनियां, रननगर, इंदरनगर, खैरटिया और दीपनगर गांवों में मोहाना और कौड़ियाला आदि नदियों की वजह से बन रहे बाढ़ के हालात देखने एसडीएम राजीव गुप्ता रविवार को पहुंचे। नायब तहसीलदार हरीराम, लेखपाल कोमल राज और अंशुल श्रीवास्तव आदि के साथ उन्होंने मोहाना और कौड़ियाला नदियों में पानी की स्थिति देखी। साथ ही उन गांवों तक गए जहां पानी पहुंच गया है। कुछ घरों में भी पानी पहुंच गया है। नाव से पहुंचे एसडीएम ने उनका हालचाल लिया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया।
उधर लगातार बरसात से लालपुर के पास माइनर का बंधा टूटने से गांव में पहुंच रहे पानी से जलभराव रोकने को बीडीओ जयेश सिंह ने जेसीबी से बंधे को ठीक कराया। इसके साथ ही अदलाबाद जाकर शारदा नदी का जलस्तर देखा और ग्रामीणों से बात कर सतर्क रहने को कहा।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV