मौसम विभाग: इस बार पड़ी भीषण गर्मी को से जनमानुष को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी के बीच किसानों के साथ सभी को मानसून का इंतजार था। जुलाई माह के शुरुआती सप्ताह से ही मानसून ने यूपी में दस्तक दे दी है। लगातार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं अब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है साथ संचारी रोगों के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है जिसके लिए प्रशासन ने प्रदेश के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है।
शुक्रवार को पूर्वी उत्तरप्रदेश में तेज बारिश की आशंका जताई गई है ये बारिश 8 जुलाई तक होगी। जिसके लिए मौसम विभाग ने यूपी गौरखपुर, गौंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच आदि जनपदों में अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश को देखते हुए योगी सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसी को कोई समस्या न हो इसके लिए प्रशासन को निर्देश दिए है साथ बाढ़ से पैदा होने वाले संचारी रोगों से बचाव हेतु अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है साथ डॉक्टर बाढ़ प्रभावित गावों में जाकर संचारी रोगों से बचाव हेतु लोगों को जानकारी देंगे व दवा का वितरण करेंगे।
यूपी के इन जिलों में अगले चार दिन तक भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: