लखनऊ: लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद यूपी में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए व अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों में सामंजस्य बैठाने नाराजगी दूर करने को लेकर योगी सरकार ने ट्रांसफरों का दौर शुरू कर दिया है।
शनिवार को एसपी रामपुर यमुना प्रसाद को हटाकर नोएडा का डीसीपी बनाया गया है तो वहीं जनपद रामपुर की कमान आईपीएस विद्यासागर मिश्रा को सौंपी गई है।
कौन है आईपीएस विद्यासागर मिश्रा?
आईपीएस विद्यासागर मिश्रा अपने शख्त रवैए और निष्पक्ष कार्यशैली के लिए जाने जाते है। ये 1993 बैच में बतौर पीपीएस नौकरी में आए थे और उस समय जहां इनकी तैनाती की गई वहां की जुर्म की दुनिया में हलचल से मची रहती थी। ये मुरादाबाद और प्रतापगढ़ जैसे जिलों में एडिशनल एसपी भी रहे है। विद्यासागर मिश्रा के मुख्य रूप से यूपी के बलिया जिले के रहने वाले है और इनके पिता का नाम मदन मोहन मिश्रा है। अगस्त 2023 में इन्हे पीपीएस से आईपीएस में प्रमोशन मिला था और पिछले लगभग 06 माह से नोएडा में बतौर डीसीपी के पद पर तैनात थे।
रील्स बनाने की धुन में युवा बच्चे अपनी जान खतरे में डालकर कर रहे खतरनाक स्टंट, देखें वायरल वीडियो।।
इन आईपीएस अधिकारियों का भी हुआ ट्रांसफर:-
- अमरेंद्र कुमार सेंगर लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर बने।
- एसबी शिराडकर अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन बने बने।
- रमित शर्मा अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बनाए गए।
- प्रेमचंद मीना एडीजी पुलिस आवास निगम लखनऊ बने।
- विनोद कुमार सिंह एडीजी साइबर क्राइम यूपी बनाए गए।
- प्रकाश डी अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे बनाए गए।
- जय नारायन सिंह एडीजी पीटीसी सीतापुर बनाए गए।
- एलवी एंटनी देव एडीजी सीबीसीआईडी यूपी बनाए गए।
- रघुवीर लाल को एडीजी सुरक्षा के साथ एडीजी एसएसएफ का अतिरिक्त कार्यभार।
- के सत्यनारायण अपर पुलिस महानिदेशक यातायात बने।
- बीडी पॉल्सन अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण बनाए गए।
- तरुण गाबा बने पुलिस कमिश्नर प्रयागराज।
- प्रशांत कुमार द्वितीय बने आईजी रेंज लखनऊ।
- राजेश द्विवेदी बने एसपी कुंभ प्रयागराज।
- यमुना प्रसाद बने डीसीपी नोएडा।
Samsung ने लांच किया अब तक का सबसे सस्ता 5G फोन, गजब कैमरा क्वालिटी व धांसू फिचर्स।।