लखनऊ: यूपी के नजरिए से देखें तो लोकसभा का यह चुनाव हार-जीत के कई रिकार्डों को समेटे हुए है। राज्य की 80 सीटों पर हैट्रिक के इरादे से चुनाव मैदान में उतरे 29 प्रत्याशियों को मतदाताओं ने अपने मतों से करीब आधे-आधे में बांट दिया। ऐसे 29 प्रत्याशियों में से 15 चुनाव हार गए तो 14 प्रत्याशियों ने लगातार तीसरी जीत की अपनी हैट्रिक पूरी करने का रिकार्ड भी बनाया। जीत की हैट्रिक से चूकने वालों में छह केंद्रीय मंत्री भी हैं।
2024 में भाजपा के टिकट पर एक ही सीट से जीत की हैट्रिक लगाने की रेस जीतने में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लखनऊ से राजनाथ सिंह, मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल तथा महाराजगंज से पंकज चौधरी ने जीत ली है। गौतमबुद्धनगर से डा. महेश शर्मा, बुलंदशहर से भोला सिंह, अलीगढ़ से सतीश कुमार गौतम, मथुरा से हेमा मालिनी, उन्नाव से साक्षी महाराज, फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत, अकबरपुर से देवेंद्र सिंह भोले और गोंडा से कीर्तिवर्धन सिंह भी लगातार तीसरी बार चुनाव जीते हैं। डुमरियागंज से जगदंबिका पाल और बांसगांव से कमलेश पासवान की चौथी जीत है। वहीं चंदौली से डा. महेंद्र नाथ पांडेय, खीरी से अजय मिश्रा टेनी, मोहनलालगंज कौशल किशोर, जालौन भानू प्रताप सिंह वर्मा तथा फतेहपुर साध्वी निरंजन ज्योति चुनाव हारने के साथ ही हैट्रिक से चूक गए हैं।
यूपी के 06 केंद्रीय मंत्रियों समेत इन दिग्गजों ने हैट्रिक का चांस गंवाया।।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: