लखीमपुर खीरी: “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” के अवसर पर एसपी गणेश प्रसाद साहा ने पुलिस कार्यालय खीरी में शपथ-पत्र का वाचन कर समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन न करने एवं अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने तथा अपने पर्यावरण को भी तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में योगदान करने की शपथ दिलाई। इसके अतिरिक्त जनपद खीरी के समस्त सर्किल मुख्यालय, समस्त थानों, पुलिस चौकियों एवं पुलिस लाइन में भी समस्त पुलिस अधि०/कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।
एसपी ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” पर दिलाई शपथ।।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: