लखनऊ: इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप है और हर इंसान इस उमस भरी गर्मी से परेशान है। ऐसे में लखनऊ से एक अजीबो गरीब मामला सामना आया है। जहां एक चोर चोरी करने गया था वहां उसने घर से अलमारियां तोड़ जेवर, गैस सिलेंडर, वाश बेसिन और टुल्लू पंप भी उखाड़ लिया। मगर बात तो तब बिगड़ी जब चोर को गर्मी लगी उससे गर्मी बर्दास्त नही हुई तो उसने एसी चला ली। ज्यादा नसे के चलते भीषण गर्मी में एसी की ठंडी हवा पाकर चोर वहीं पर खर्राटें मार कर सो गया।
सुबह जब पड़ोसी जागे तो उन्होंने देखा की घर का दरवाजा टूटा पड़ा है जिससे पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर जाकर देखा तो चोर महाशय ठंडी हवा में सो रहे थे। फिलहाल पुलिस ने कपिल नाम के चोर को गिरफ्तार कर लिया है उससे पूछताछ की जा रही है।
चोरी की यह वारदात लखनऊ के इंदिरा नगर के सेक्टर 20 में डॉक्टर सुनील पांडेय के घर की है। इनकी तैनाती इन दिनों वाराणसी में है जिसके चलते लखनऊ वाला घर बंद था जिसका फायदा उठाने चोर घर में घुसे थे।