---Advertisement---

आखिर क्यों PWD निर्माण खंड एक में दो अधिशासी अभियंता कुर्सी बचाने के लिए ले रहे ताले का सहारा?

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी: पीडब्ल्यूडी निर्माण खण्ड एक में दो अधिशासी अभियंताओं के बीच कुर्सी की जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। कुर्सी बचाने के लिए अब ताला का सहारा लिया जा रहा है। हालात यह हैं कि कार्यालय से बाहर किसी जरूरी काम से निकलने पर अधिशासी अभियंता दरवाजे में ताला डाल रहे हैं जिससे दूसरे अभियंता आकर कुर्सी पर न बैठ जाएं। इससे कार्यालय का कामकाज तो प्रभावित हो ही रहा है साथ ही कर्मचारी भी परेशान हैं कि कब कौन कुर्सी पर बैठा है किसको फाइलें दिखाएं।
निर्माण खण्ड एक अधिशासी अभियंता हंसाराम और केके झा के बीच कुर्सी का मामला शांत नहीं हो रहा है। करीब पांच दिन पहले कार्यालय पहुंचे हंसाराम कुर्सी पर बैठ गए। दो दिनों तक कुर्सी पर बैठकर कामकाज निपटाया। इसके बाद बाहर गए तो कार्यालय के दरवाजा में बाहर से ताला लगाकर निकले। अगले दिन अधिशासी अभियंता केके झा पहुंचे तो उन्होंने ताला खोलने वाले को बुलाया और ताला खुलवाकर कुर्सी पर बैठे। गुरुवार को केके झा किसी काम से बाहर गए तो कार्यालय के बाहर अपना ताला लगाकर निकले, जिससे दूसरे अधिशासी अभियंता आकर कुर्सी पर न बैठ जाएं। गुरुवार की दोपहर में अधिशासी अभियंता के कक्ष में बाहर से ताला लगा दिखा। यहां मिले कर्मचारियों ने बताया कि अधिशासी अभियंता विभागीय काम से लखनऊ गए हैं। फिलहाल अधिशासी अभियंता अब कुर्सी बचाने के लिए ताला का सहारा ले रहे हैं। यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV