शाहजहांपुर: पुवायां भाजपा विधायक चेतराम ने अपनी पार्टी की योगी सरकार में बन रही सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया है। विधायक स्थानीय लोगों की शिकायत पर सड़क की गुणवत्ता का निरीक्षण करने पहुंचे थे। विधायक जेई और ठेकेदार पर जमकर भड़के। उन्होंने सड़क की गुणवत्ता पर खिलवाड़ करने पर जेई और ठेकेदार को जेल तक भिजावाने की धमकी तक दे डाली।
पुवायां को लखीमपुर जिले से जोड़ने वाली लगभग 17 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण का काम चल रहा है। पीडब्ल्यूडी 32 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण करा रहा है। भाजपा विधायक चेतराम स्थानीय लोगों की शिकायत पर सोमवार को सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे। सड़क निर्माण की गुणवत्ता देखकर भाजपा विधायक भड़क उठे। सड़क में मौरंग की जगह मिट्टी डालने और तमाम खमियां मिलने पर उन्होंने ठेकेदार और जेई को जमकर फटकार लगाई। भाजपा विधायक ने कहा कि योगी सरकार सड़क निर्माण की गुणवत्ता के मामले में जीरो टॉलरेंस पर कार्रवाई करेगी।
सड़क की गुणवत्ता से बिल्कुल समझौता नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों का भी आरोप है कि जेई और ठेकेदार मिलकर सड़क की गुणवत्ता से खिलवाड़ कर रहे हैं। आपको बता दें कि पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद का गृह जनपद भी शाहजहांपुर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल भाजपा विधायक ने मामले की शिकायत शासन में करने की बात कही है।