---Advertisement---

इस पूर्व आईएएस अधिकारी के घर बदमाशों का तांडव, लूट के बाद पत्नी की हत्या, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस।।

---Advertisement---

लखनऊ: इन्दिरानगर सेक्टर-20 स्थित घर में शनिवार सुबह रिटायर आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे (58) की लूटपाट के बाद हत्या कर दी गई। घटना के वक्त देवेंद्र दुबे गोल्फ खेलने क्लब गए थे। सुबह करीब 9.30 बजे घर लौटे तो पहली मंजिल पर बाथरूम के पास पत्नी की लाश मिली। घर में सामान बिखरा हुआ था। सीसीटीवी के दोनों डीवीआर गायब मिले। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देवेंद्र दुबे, उनके बेटे, ड्राइवर और दूधिये से पूछताछ की। पड़ोसियों, रिश्तेदारों से भी बात की। डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक यूनिट ने जांच की। जेसीपी (अपराध) आकाश कुलहरि ने कहा कि पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। मूलरूप से कन्नौज निवासी डीएन दुबे लखनऊ में एडीएम, रायबरेली में डीएम और प्रयागराज में कमिश्नर रह चुके है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देवेंद्र नाथ दुबे ने पुलिस को दी तहरीर में जेवर, रुपये और कीमती सामान लूटे जाने की सूचना दी है। जिसके आधार पर हत्या और लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लूट में दो से तीन लोगों के शामिल होने की आशंका है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV