चंदौली: इन दिनों लोकसभा चुनाव का दौर है और हर जगह आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में प्रशासन की जारा सी चूक कार्यवाही का सबब बनती है। आचार संहिता उल्लघंन मामले में एक दरोगा जी स्वयं खुद को कार्यवाही के पाले में खींच ले गए।
मामला दरअसल चंदौली का है जहां मुगलसराय थाना अंतर्गत आने वाली चौकी के इंचार्ज वीरेंद्र सिंह बकायदा वर्दी पहन भाजपा नेता के साथ शोरूम पर गाड़ी खरीदने चले गए। इतना ही नहीं चौकी इंचार्ज ने भाजपा नेता को स्वयं गाड़ी की चाभी दी व भाजपा नेता को माला भी पहनाया। इस दौरान फोटो भी खीचे गए मगर दरोगा जी शायद यह भूल गए थे की चुनाव का दौर है और आचार संहिता लागू है। किसी ने भाजपा नेता को माला पहनाते हुए चौकी इंचार्ज का फोटो इंटरनेट पर वायरल कर दिया।
मामला एसपी के पास पहुंचा तो एसपी ने चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया व उनके विरुद्ध जांच बैठा दी है।
नई गाड़ी लेने पर भाजपा नेता को चौकी इंचार्ज ने माला पहनाकर दी बधाई तो एसपी ने कर दी ये कार्यवाही।।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: