दिल्ली: बीती 24 मई को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कार थार रजि0 नं0- एचआर 30 जैड 4504 के चालक द्वारा खतरनाक तरीके से निजी यूनिवर्सिटी सैक्टर-125 नोएडा के रोड पर लोगों के जीवन को संकट में डालते हुए स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए वायरल विडियो के आधार पर थाना सेक्टर 126 पर मु0अ0सं0 129/2024 धारा 279/336/504 भादवि पंजीकृत किया है।
चालान से ज्यादा जरूरी था ,ऐसे दुष्ट मनबढ़ को सलाखों के पीछे ठूंसना 😡
वायरल वीडियो में दिख रही इस थार चालक का नोएडा पुलिस ने 35000 ₹ का चालान काटा है,
एमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर स्टंट के नाम पर लोगों की जान खतरे में डाल रहा था। pic.twitter.com/DkOLA5lBQ1— Sharad Mishra:~ journalist (@SharadMishra95) May 25, 2024
कार्यवाही का विवरण:- थाना सेक्टर-126 नोएडा द्वारा महिन्द्रा थार चालक अभियुक्त प्रिन्स मावी पुत्र पीतम्बर निवासी हरी नगर एक्सटेंशन पार्ट-2 जैतपुर थाना जैतपुर नई दिल्ली, उम्र 25 वर्ष को उपरोक्त अभियोग से संबंधित कार महिन्द्रा थार के साथ सैक्टर-125 नोएडा से गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त उपरोक्त महिन्द्रा थार कार को धारा 207 एमवीएक्ट में सीज/चालान की कार्यवाही की गयी है।