एटा: कलयुगी सास ननद का अत्याचार ऐसा की अपनी ही बहु की जमकर धुनाई कर दी। सास और ननद ने बहू को घसीट घसीट कर पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
एटा
कलयुगी सास ननद का अत्याचार जमकर कीबहू की धुनाई,सास और ननद ने बहू को घसीट घसीट कर पीटा,वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
बहू ससुर से बचाने के लिए लगाती रही गुहार,पति बनाता रहा वीडियो,
पति के सामने पत्नी की कुटाई करती रही सास और ननद। @Uppolice pic.twitter.com/qUfAsKRUqD
— PRIME NEWS BHART UP (@presspradeep77) May 20, 2024
वीडियो में बहू ससुर से बचाने के लिए गुहार लगा रही है। पति के सामने ही पत्नी की कुटाई करती रही सास और ननद। उसका पति और मार लो, जान से मार दो कहते हुए वीडियो बनाता रहता है। वायरल वीडियो जनपद एटा के जैथरा क्षेत्र का है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जैथरा थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस को मौके पर भेजा था। मायके पक्ष के लोग महिला को अपने साथ ले गए हैं। कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। वहीं, साजन गुप्ता निवासी अमरोली रतनपुर थाना अलीगंज अपनी बहन सपना को साथ लेकर सोमवार को अलीगंज थाने पहुंचा और तहरीर दी। बताया कि बहन को पति केशव गुप्ता सहित सास-ससुर और ननद पांच लाख रुपये की मांग करते हुए प्रताड़ित करते हैं। सोमवार को उन्होंने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। अलीगंज थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।