उत्तरप्रदेश: फर्रुखाबाद कोर्ट ने आज पूर्व लेखपाल प्रवेश तोमर, मनोज शाक्य, विमल कुमार, विष्णु शरण रस्तोगी, सोनू तिवारी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। प्रवेश तोमर अपनी सगी नाबालिग बेटी का रेप करता था और दोस्तों से भी करवाता था।
मां ने बेटी को जयपुर में एडमिशन दिलाया तो ये दरिंदा पिता भी उसकी आबरू लूटने पहुंच जाता था। मामला 2020 का है। कोर्ट का फैसला आज आया है।
दोस्तों के साथ नाबालिग बेटी का रेप करने वाले दरिंदे पिता को कोर्ट ने सुनाई ये सजा।।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: